Gold Silver

मंत्रिपरिषद की बैठक में छाया कोरोना का मुद्दा, मंत्री बीडी कल्ला ने कहा मास्क तो ज़रूरी करो

– 31 दिसंबर तक सख्ती नहीं होगी प्रदेश में !, लेकिन आज रात को जारी होगी नई गाइडलाइन

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना का मुद्दा छाया रहा ।
मंत्री बीडी कल्ला ने कहा मास्क तो ज़रूरी करो ।

इसमें कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन को मंजूरी दी गई है। यह एक जनवरी से लागू होगी। फिलहाल गहलोत ने कहा कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन रात 12:30 बजे तक कर सकेंगे। होटलों की पहले से हो चुकी बुकिंग कैंसिल नहीं होगी।

शादियों में लोगों की संख्या कम करने का सुझाव
एसएमएस अस्पताल के डॉ.पीआर गुप्ता ने कहा, दाह संस्कार में 20 लोग की लिमिटेशन करनी चाहिए। शादियों में 200 लोगों की बाध्यता करें। बाद में इसे 40 करना चाहिए। गैदरिंग पर रोक लगनी चाहिए।

Join Whatsapp 26