
तेज गति से चल रही बोलेरो गिरी नहर में, पति पानी डूबा, पत्नी की मौत






बीकानेर। जिले के खाजूवाला थानाउ इलाके में शनिवार को एक तेज स्पीड में चल रही बोलेरो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर इंदिरा गांधी नहर में गिर गई। जिसमें सवार पति तो बाहर निकल गया लेकिन पत्नी नहर में डूब गई जिससे उसकी मौत हो गई। छत्तरगढ़ के पास ही सत्तासर में रहने वाले सुरेंद्र सिंह राठौड़ अपनी पत्नी संतोष कंवर के साथ जा रहे थे। आरडी 22 के पास बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी। संतोष ने पति सुरेंद्र सिंह को जैसे-तैसे गाड़ी से बाहर निकाला, लेकिन खुद को नहीं बचा सकी। दरअसल, गाड़ी नहर में गिरने के बाद संतोष कंवर की साइड से ही पूरी तरह डूब गई थी। ऐसे में उसे बाहर निकाल पाना संभव नहीं हो पाया। नहरी पानी में भारी भरकम बोलेरो को निकाल पाना भी आसान नहीं था। पति सुरेंद्र ने बाहर निकलकर लोगों को सहायता के लिए बुलाया। बड़ी संख्या में लोगों ने रस्सा लगाकर गाड़ी को बाहर निकाला। तब तक संतोष ने दम तोड़ दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।


