सुबह के बाद शाम को फिर कोरोना का बड़ा विस्फोट, शहर के इन इलाको से आए मरीज - Khulasa Online सुबह के बाद शाम को फिर कोरोना का बड़ा विस्फोट, शहर के इन इलाको से आए मरीज - Khulasa Online

सुबह के बाद शाम को फिर कोरोना का बड़ा विस्फोट, शहर के इन इलाको से आए मरीज

बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है आये दिन 150 के पास मरीज सामने आ रह ेहै। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि सभी पॉजिटिव अपने घरों मे आइसोलेट है। अगर कोई गंभीर मरीज है तो उसे अस्पताल में रखा गया है। फिलहाल जांचों को दायर बढ़ा दिया है जिससे Óयादा मरीज सामने आने से इस कोरोना की चेन को जल्दी ही तोड़ा जा सकता है। शनिवार सुबह जहां 69 मरीज सामने आए तो वहीं शाम को 127मरीज फिर सामने आए । बड़ा बाजार, सादुलगंज, मॉर्डन मार्केट, सिटी कोतवाली, पवनपूरी, खजांची मोहल्ला, बंगलानगर, जीएनएम बॉयज हॉस्टल, बॉयज हॉस्टल मेडिकल, सुभाषपुरा, भीनासर, करणीनगर, आर्मी कैंट, एमपी कॉलोनी,बरसिंहसर, रानीसर बास, गंगाशहर, पुरानी लाइन, जेएनवी, भवानी रेजीडेंसी, रानीबाजार, पीबीएम कैम्पस, चौतिना कुआं, अम्बेडकर कॉलोनी, कुम्हारों का मोहल्ला गंगाशहर, चौपड़ा बाड़ी, बाफना स्कूल के पास, चित्रा फैक्ट्री के पास, जैन कॉलेज, विक्रम कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, बीछवाल, वेटरनरी कॉलेज, हनुमान हत्था, मोहता सराय, रथखाना कॉलोनी, मयूर विहार, गांधी कॉलोनी, तिलक नगर, समता नगर, गोगागेट, डागा सेठिया मोहल्ला, भुजिया बाजार, शीतला गेट, हमालों की मस्जिद, लखोटिया चौक, उस्तों का मोहल्ला, शिववैली, पाबूबारी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26