खुलासा का सर्वे आखिर में शहर की सब्जी मंडी कहां होनी चाहिए दी अपनी राय - Khulasa Online खुलासा का सर्वे आखिर में शहर की सब्जी मंडी कहां होनी चाहिए दी अपनी राय - Khulasa Online

खुलासा का सर्वे आखिर में शहर की सब्जी मंडी कहां होनी चाहिए दी अपनी राय

बीकानेर। शहर की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है जिससे अब यातायात की समस्या बड़ी सामने आ रही है और आज के युग में व्यक्ति को समय नहीं मिलता है वो हर समय समय बचाने का प्रयास करता है। वो यह चाहता है कि उसको हर चीज पास ही मिल जाये और यातायात की कोई समस्या नहीं रहे। अगर देखा जाये तो कोटगेट मंडी में भी अव्यवस्था होनी शुरु हो गई उसका मुख्य कारण है पूरा शहर इसी जगह पहुचाता है क्योकि फड़बाजार में शहर के लोग कम पहुंचते है क्योकि रेलवे फाटक की जो समस्या है उससे हर व्यक्ति को डर लगात है कि कही जाम नहीं फंस जाये। अब ऐसा नहीं है क्योंकि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन की एक सोच ने काफी राहत पहुंचाई है। अब समस्या जो आ रही है वो है फड़ बाजार स्थित सब्जी मंडी को बार बार जगह बदल रहा है प्रशासन लेकिन सही जगह अभी तक बैठी है। कोटगेट सब्जी मंडी, फड़बाजार सब्जी मंडी व गंगाशहर सब्जी मंडी, बड़ा बाजार सब्जी मंडी अगर इन सभी को एक जगह ऐसी दी जाये तो आम जन को राहत मिलेगी और पूरा शहर एक जगह से सब्जी मिल जायेगी। प्रशासन पूरे बीकानेर का सर्वे कर और एक बड़ी जगह पर इनको सब्जी लगाने के लिए जगह दे देवे और उनसे महिने नगर निगम महिने का किराय ले लेवे तो सरकारी भूमि पर भूमाफियों का कब्जा भी नहीं होगा और एक खूबसूरत मंडी की बन जायेगी। जैसे पत्थर मंडी है उसी तरह एक जगह ही सब्जी मंडी उपलब्ध हो जायेगी। क्योकि गंगाशहर सब्जी मंडी के कारण आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है क्योकि सब्जी मंडी के पास ही अस्पताल है जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानी होती है। ऐसे ही कोटगेट मंडी में शाम के समय पूरा यतायाता जाम हो जाता है लोग अपने वाहन सडक़ तक ले आते है। अत प्रशासन को को चाहिए शहर की सब्जी मंडी को एक जगह ही बैठा दिया जाये।
आज खुलास भी एक सर्वे कर रहा आमजन के बीच के आखिर में बीकानेर में सब्जी कहां होनी चाहिए दे अपनी राय तो हम आपकी प्रशासन तक पहुंचायेगें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26