
सीवरेज चैबर से टकराकर घायल बाइक सवार की मौत के मामले में आमजन ने मोर्चरी के आगे लगाया धरना, शव लेने से किया इंकार






बीकानेर। सीवरेज चैंबर से टकराकर घायल हुए बाइक सवार युवक की मौत के मामले में बड़ी संख्या में सुजानदेसरवासी पीबीएम मोर्चरी के आगे धरना लगाकर बैठ गए हैं, जिनकी मांग है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इसके अलावा इस हादसे के पीछे जिसकी भी लापरवाही उन सभी अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाए। शव तभी लिया जाएगा जब ये सभी मांगे प्रशासन द्वारा मान ली जाएगी। दरअसल, चार सितंबर की शाम को साढ़े सात बजे के आसपास मीरा बाई धोरा होटल के सामने बाइक पर जा रहे दो युवक सीवरेज चैंबर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके दोनों का पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा था। बीतीरात को घायल सुजानदेसर निवासी रोहित कच्छावा की मौत हो गई। वहीं, दूसरे घायल हेमंत की हालत नाजुक बनी हुई है। रोहित की मौत के बाद बड़ी संख्या में लोग ट्रोमा सेंटर पहुंच गए और विरोध दर्ज करवाया। अब मोर्चरी के आगे धरना लगाकर बैठे हैं।
धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि सुजानदेसर में सीवरलाइन बिछाने का काम पिछले दो ेसाल से धीमी गति से चल रहा है। इस बीच कई हादसे हो गए। सडक़ों के बीचों बीच चैंबर बना दिये गए, कुछ चैंबर्स सडक़ से एक-एक फीट उपर निकले हुए है, जिनसे हादसे होने का खतरा बना रहता है। चार सितंबर की शाम को इस चैंबर की वजह से हादसा हुआ जिसमें नौजवान युवक की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि इस घटिया व जानलेवा किये गए काम को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और ना ही प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी सुध ली। नतीजा, आज एक नौजवान युवक को अपने प्रांण गंवाने पड़े।


