
गोविन्दराम मेघवाल की जगह इस विधायक को बीटीयू प्रबंध मंडल के रूप में मनोनीत






बीकानेर. बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की बुधवार को प्रबंध मंडल की बैठक हुई और रात को बोम के सदस्य बदल दिया गया। बोम की बैठक में प्रबंध मंडल के सदस्यों के कार्यकाल का आज अंतिम था, इस वजह से तकनीकी शिक्षा विभाग ने बीटीयू के प्रबंध मंडल के सदस्य में खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल के स्थान पर नोहर विधायक अमित चाचाण को प्रबंध मंडल के रूप में मनोनीत किया है। इस संबंध में तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। नोहर विधायक की मनोनयन की तिथि से तीन वर्ष की अवधि तक कार्यकाल रहेगा। खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल का कार्यकाल भी पूरा हो गया और वे कैबिनेट मंत्री बन गए है इस वजह से सरकार ने नोहर विधायक को बोम का सदस्य मनोनीत किया है।


