पाकिस्तान से 40 करोड़ की हेरोइन लाए, डेढ़ साल बाद दूसरा आरोपी खाजूवाला में पुलिस के हत्थे चढ़ा - Khulasa Online पाकिस्तान से 40 करोड़ की हेरोइन लाए, डेढ़ साल बाद दूसरा आरोपी खाजूवाला में पुलिस के हत्थे चढ़ा - Khulasa Online

पाकिस्तान से 40 करोड़ की हेरोइन लाए, डेढ़ साल बाद दूसरा आरोपी खाजूवाला में पुलिस के हत्थे चढ़ा

बीकानेर. पाकिस्तान से चालीस करोड़ की हेरोइन लाने वाले तस्कर गिरोह का दूसरा आरोपी खाजूवाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी 5 आर डब्ल्यू एम, रावतसर, हनुमानगढ़ निवासी 42 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र हुक्माराम बावरी बताया जा रहा है। थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि फ रवरी 2021 में पाकिस्तान से 40 किलो हेरोइन लाई गई थी। मामले में बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 11 फरवरी की रात कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा संग्रामपुर बीओपी के पास से घुसपैठ की गई। घटनास्थल पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर घटना की पुष्टि होती है मगर आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला।

बाद में बीएसएफ की सूचना पर 16 के एन डी, रावला, श्रीगंगानगर निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र राजपाल बावरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सुरेंद्र ने पूछताछ में पाकिस्तान से हेरोइन लाने की बात कबूली। बताया जा रहा है कि चालीस किलो हेरोइन तस्करी कर लाई गई थी। जिसकी अनुमानित कीमत चालीस करोड़ रुपए बताई जा रही है। आरोपी सुरेंद्र ने पूछताछ में ओमप्रकाश बावरी व‌ गजानंद उर्फ गज्जू बावरी सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा तस्करी में साथ देने की बात बताई गई। दोनों की पहचान रावतसर निवासी के रूप में हुई। तब से पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर कई बार दबिश दी। मगर सफलता नहीं मिली। अब करीब डेढ़ साल बाद ओमप्रकाश बावरी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26