
नोखा में डूडी को 51 किलो की माला व हल भेंट कर स्वागत-सम्मान किया







बीकानेर. भंवर लाल जोशी. राजस्थान राज्य एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वरलाल डूडी को केबिनेट मंत्री बनने पर नोखा आने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी जगदीश पंवार माडिया ने 51 किलो की माला और एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश महासचिव श्रीनिवास पंवार और सुभाष पंवार के द्वारा हल भेंट कर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान पाचूं प्रधान प्रतिनिधि प्रेमाराम मेघवाल, नगरपालिका चेयरमेन नारायण झंवर, जसरासर सरपंच रामनिवास तर्ड, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जगदीश जी खिचड़ आदि मौजूद रहें। समस्त महानुभवों द्वारा डूडी साहब स्वागत सम्मान किया गया


