
धार्मिक स्थल के निर्माण के मामले में पांच दिन में पांच मुकदमें अब तक एक भी गिरफ्तार नहीं






बीकानेर। भुट्टों के चौराहे के पास धार्मिक स्थल पर निर्माण से हुए विवाद के बाद सदर पुलिस थाने में पांच मुकदमे दर्ज हुए। पांच दिन बीतने के बावजूद एक भी मुकदमे में गिरफ्तारी नहीं हुई है। 24 मई को भुट्टों के चौराहे से आगे एक समुदाय के धार्मिक स्थल पर निर्माण का दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया जिससे वहां दिनभर तनाव की स्थिति रही। भीड़ इकट्ठा हुर्इ जिससे कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ और पुलिस को बल प्रयोग कर लोगों को खदेडऩा भी पड़ा। इस मामले को लेकर सदर पुलिस थाने में लगातार पांच मुकदमे दर्ज किए गए। दोनों समुदाय की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ क्रोस मुकदमे दर्ज करवाए गए। एक मुकदमा सदर एसएचओ सत्यनारायण गोदारा की ओर से दोनों समुदाय के लोगों पर कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन का दर्ज किया गया। अगले दिन कलेक्टर को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों के खिलाफ एएसआई रामफूल ने दर्ज करवाया। उसके बाद एसडीएम ऑफिस के कनिष्ठ सहायक की ओर से भी अधिकारियों के साथ दुव्र्यवहार करने का मुकदमा दर्ज करवाया गया। एक घटना के पांच अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए जिनमें आरोपी नामजद हैं। अन्य पर भी आरोप हैं। प्रशासन और पुलिस पर दबाव में आकर एक समुदाय के लोगों के खिलाफ लगातार मुकदमे दर्ज करने के आरोप भी लग रहे हैं।


