सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, नहर में कूदकर दे दी जान - Khulasa Online सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, नहर में कूदकर दे दी जान - Khulasa Online

सिपाही पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, नहर में कूदकर दे दी जान

श्रीगंगानगर । कस्बे की वार्ड निवासी विवाहिता ने शुक्रवार को एफ माइनर नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव अरायण गांव से आगे 40 एफ के पास एफ नहर से बरामद कर लिया है। विवाहिता ने आत्महत्या से पहले वीडियो वायरल किया। इसमें मटीली राठान थाने के सिपाही मनीराम परदुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। यही नहीं, उसने सिपाही की पत्नी पर भी प्रताडि़त करने के आरोप लगाए।
आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज
मृतका के पति ने मटीली के सिपाही मनी राम पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। जगदीश ने बताया कि उसके औरउसकी पत्नी का सिपाही मनी राम से विवाद चल रहा था। इससे विवाहिता परेशान रहने लगी। इसकी थाना में पंचायते भी हुई। इसी कारण उसने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली।
मौके पर पहुंचे डीएसपीसूचना मिलने पर मौके पर श्रीकरणपुर डीएसपी सुरेंद्र सिंह राठौड़ पहुंचे और मौका मुआयना किया। घटना के कुछ समय बाद परिजनों ने आरोपी कीगिरफ्तारी के लिए सरकारी चिकित्सालय में हंगामा भी कर दिया। लेकिन मृतका के माता पिता के कार्रवाई से इनकार करते हुए अंतिम संस्कार की बात कहने पर मामला शांत हो गया। शव का पोस्टमार्टम कर परिज को सौंप दिया गया।
मरने से पहले किया वीडियो वायरल
विवाहिता ने मरने से पहले वीडियो भी वायरल किया। इसमे सिपाही मनी राम चौहान और उसकी पत्नी को उसकी मौत के लिए दोषी बताया। वीडियो मेंसिपाही पर देह शोषण के आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की बात कही गई है। वीडियो में मृतका ने अपने पिता, भाई और भाभी को सौरी बोलते हुएफी मांगी। टिफिन और मोबाइल देखकर दी सूचना दोनो पति पत्नी प्रतिदिन शुगर मिल में मजदूरी के लिए जाते थे। शुक्रवार को जगदीश सुबह जल्दी चला गया। जबकि मृतका दो टिफन लेकर रवाना हुई। लेकिन गांव 20 एफ के पास नहर किनारे दो टिफन और विवाहिता का मोबाइल देख कर किसी ने पुलिस को सू्रचना दी। जांच करने पर शव नहर में बरामद हुआ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26