बीकानेर के नत्थूसर घाटी में पुलिस चौकी के पदों व संसाधनों की मंजूरी मिली, एक उपनिरीक्षक व एक मोटरसाइकिल वायरलेस सेट मिलेंगे - Khulasa Online बीकानेर के नत्थूसर घाटी में पुलिस चौकी के पदों व संसाधनों की मंजूरी मिली, एक उपनिरीक्षक व एक मोटरसाइकिल वायरलेस सेट मिलेंगे - Khulasa Online

बीकानेर के नत्थूसर घाटी में पुलिस चौकी के पदों व संसाधनों की मंजूरी मिली, एक उपनिरीक्षक व एक मोटरसाइकिल वायरलेस सेट मिलेंगे

बीकानेर. प्रदेश में जल्द ही 21 नई पुलिस चौकियां काम करना शुरू कर देगी। राज्य सरकार ने इन नई चौकियों के लिए पदों और संसाधनों की मंजूरी दे दी है। गृह विभाग से इस सम्बंध में प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल बजट में प्रदेश में 21 नई पुलिस चौकियां खोलने की घोषणा की थी। इससे पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस की मांग पर पुलिस मुख्यालय की ओर से बजट घोषणा के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। इधर बजट घोषणा की क्रियान्वति करते हुए वित्त विभाग ने चौकियों के लिए पद और संसाधनों के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसके बाद गृह विभाग से आदेश जारी किए गए।

17 जिलों में 21 नई पुलिस चौकियां
प्रदेश में घोषित की गई 21 नई पुलिस चौकियां 17 जिलों में खोली जा रही है। आदेश के अनुसार बीकानेर में नत्थूसर घाटी, बांसवाड़ा में गांगडतलाई ओर कसारवाड़ी सज्जनगढ़ में चौकी शुरू होगी। चूरू के भादासर, दौसा के भांडारेज, जोधपुर ग्रामीण के पीलवा लोहावट, सेखाला, जोधपुर कमिश्नरेट के लालसागर, नागौर के सुरपालिया, लूणवां, सीकर के जाजोद, उदयपुर के भाणदा, राजसमंद के श्रीनाथजी मंदिर व कुम्भलगढ़ दुर्ग, पाली के टुंकड़ा, बांसवाड़ा के टिमेडा बड़ा, नागोर के पीड़, सवाई माधोपुर के छाण, कोटा ग्रामीण के मथोद तथा धौलपुर के सेवर बाडी में नई पुलिस चौकी खोली जाएगी।

इन चौकियों के लिए ये पद किए मंजूर
इन पुलिस चौकियों के लिए एक-एक उपनिरीक्षक तथा छह-छह कांस्टेबल के पद सृजित किए गए हैं। कुल मिलाकर 21 पुलिस चौकियों के लिए 21 उपनिरीक्षक और 126 कांस्टेबल के पद स्वीकृत किए गए हैं। फि लहाल यह पद वर्तमान पुलिस फोर्स के पदों से समायोजित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

इन संसाधनों को भी दी गई मंजूरी
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक पुलिस चौकी में 1 मोटरसाइकिल एक वायरलेस सेट आवश्यक फ र्नीचर की मंजूरी दी गई है। चौकी के लिए किसी सरकारी भवन को लेने या फिर नई जगह तलाश कर निर्माण करने तक किराए के भवन में संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य ने बताया कि नत्थूसर घाटी, नाथसागर, सूर्य कॉलोनी, धरणीधर कॉलोनी, रमण कॉलोनी, दशनाम गोस्वामी मोहल्ला, जनता प्याऊ के पास का एरिया, वाल्मीकि बस्ती आदि क्षेत्र शामिल है। अशोक आचार्य ने सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26