
बीकानेर में चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस नाकाम






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शहर की पुलिस पूरी तरह से नाकाम दिख रही है। चोरों के हौंसले बुलंद है , पुलिस मस्त है । लगातार चोरियों का ग्राफ़ बढ़ रहा है । ताज़ा मामला गंगाशहर थाने में सामने आया है ।
गंगाशहर थाने में सुजानदेसर निवासी देखराम कुम्हार ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सरकारी स्कूल के पास सुजानदेसर की है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि अज्ञात चोरों ने 3 अप्रेल को उसके घर में घुसकर संदुक से सामान पार कर लिया। प्रार्थी ने बताया कि चोरों ने उसकी संदूक से सोने का पंचलेग,सोने की रखड़ी, दो चांदी के पायजेब, चांदी के आभूषण व करीब पचास हजार के करीब नकद रूपए चोरी कर लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


