बीकानेर में डीजल 100 रुपए के पार, अभी और लगेगी पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में आग - Khulasa Online बीकानेर में डीजल 100 रुपए के पार, अभी और लगेगी पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में आग - Khulasa Online

बीकानेर में डीजल 100 रुपए के पार, अभी और लगेगी पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में आग

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । देशभर में पेट्रोल व डीजल के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीकानेर में डीजल 100 रुपए से पार चला गया है। बीते 15 दिनों से पेट्रोल व डीजल की कीमतों 13 वी बार बढ़ोत्तरी हुई है। बीकानेर में सोमवार को डीजल के 100.85 रुपए व पेट्रोल के भाव 117.99 व प्रीमियम पेट्रोल 122.53 रुपए लीटर में बिक रहा है। सोमवार को पेट्रोल में 41 पैसे व डीजल में 44 पैसे का इजाफा हुआ है।

पेट्रोल पंप मालिक के मुताबिक आज से बीकानेर में पेट्रोल पर बढ़ी कीमतों के बाद एक लीटर पेट्रोल 117.99 रुपए, जबकि डीजल 100.85 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है। बीकानेर में 21 मार्च को डीजल के भाव 92. 32 रुपए व पेट्रोल के भाव 108.83 रुपए थे। इसके बाद से पेट्रोल व डीजल के भावों में लगतार बढ़ते जा रहे है। पेट्रोल पंप संचालक की माने तो रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है। वर्तमान में एक बैरल कच्चे तेल की कीमत 99 से 100 डॉलर के बीच चल रही है।

सोमवार को डीजल के 100.85 रुपए व पेट्रोल के भाव 117.99 व प्रीमियम पेट्रोल 122.53 रुपए लीटर में बिक रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले से महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ी हुई है। अब सरकार ने पेट्रोल व डीजल व गैस के दाम बढ़ा दिए है। इससे और ज्यादा महंगाई बढ़ेगी। महिलाओं का कहना है कि पहले तेल, घी दूध के भाव बढ़े हुए है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26