
बीकानेर में प्रभारी मंत्री डोटासरा के निर्देशों का दिखने लगा असर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशों का बीकानेर में असर दिखने लगा है। कलेक्टर नमित मेहता ने आज आदेश जारी करने के बाद वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने 6 निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण भी किया। प्रशासनिक आदेश के तहत प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सिद्धार्थ पलनिचामि और चिकित्सा विभाग के उपनिदेशक डॉ. राहुल हर्ष कोविड प्राइवेट हॉस्पिटल्स में पहुंचकर स्वयं अधिकारियों ने रोगियों से बातचीत की। जिला कलक्टर नमित मेहता स्वयं कोठारी अस्पताल पहुंचे। वहां अस्पताल के इंचार्ज मोहित जोशी ने सभी व्यवस्थाओं की रिपोर्ट दी। एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा और आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने एमएन अस्पताल पहुंचकर रोगियों से बातचीत की। एडीएम और आरसीएचओ ने पीपीई किट पहनकर रोगियों से कुशलक्षेम पूछी और इलाज के साथ साफ सफाई की जानकारी ली। वहीं अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनीता चौधरी ने संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी के साथ गोविन्दम् अस्पताल का निरीक्षण किया, एडीएम बी.आर. धोजक ने डिप्टी सीएमएचओ योगेंद्र तनेजा के साथ कोठारी अस्पताल, यूआईटी सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप के साथ डीटीएम अस्पताल, और नगर निगम के उपायुक्त पंकज शर्मा ने कोरोना के नोडल ऑफिसर डॉ. बी.एल. मीणा के साथ जीवन रक्षा अस्पताल का निरीक्षण किया। इन अस्पतालों में उपलब्ध ऑक्सीजन, रोगियों की संख्या, डॉक्टर्स व अन्य स्टॉफ की संख्या का रिकार्ड मांगा गया है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं ऑक्सीजन सिलेंडर व रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर किसी तरह की शिकायत तो नहीं है।


