राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 149 मरीज गंवा चुके हैं जान, 13 हजार 565 मिले नए केस - Khulasa Online राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 149 मरीज गंवा चुके हैं जान, 13 हजार 565 मिले नए केस - Khulasa Online

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 149 मरीज गंवा चुके हैं जान, 13 हजार 565 मिले नए केस

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस की चपेट में आने से पिछले 24 घंटे में 149 मरीजों की मौत हो गई हैं, ज​बकि 13 हजार 565 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं. सर्वाधिक 41 मरीजों की अकेले जयपुर में मौत हुई हैं. इसके अलावा अजमेर में 5, अलवर में 10, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर 6, भरतपुर 5, भीलवाड़ा 2, बीकानेर 11, बूंदी में एक, चित्तौडगढ़ 1, चूरू में पांच, धौलपुर 1, डूंगरपुर 1, श्रीगंगानगर 3, हनुमानगढ़ में दो, जयपुर 41, झालावाड़ 3, झुंझुनूं 4, जोधपुर 11, कोटा 4, नागौर 1, पाली 7,प्रतापगढ़ 1, राजसमंद 3, सवाईमाधोपुर 1, सीकर 5, टोंक 2, उदयपुर जिले में 12 मरीजों की कोरोना से मौत हुई.

जयपुर में सबसे ज्यादा 2605 नए पॉजिटिव मिले:
अगर बात करें पॉजिटिव मरीजों की, तो शनिवार को अजमेर में 510 ,अलवर 751, बांसवाड़ा 117, बारां 156, बाड़मेर 284, भरतपुर 570, भीलवाड़ा 262, बीकानेर 447, बूंदी 105, चित्तौडगढ़ 430, चूरू 309, दौसा 366, धौलपुर 28, डूंगरपुर 203, श्रीगंगानगर 266, हनुमानगढ़ 250, जयपुर 2605, जैसलमेर 482, जालोर 37, झालावाड़ 219, झुंझुनूं 575, जोधपुर 875, करौली 158, कोटा 701, नागौर 186, पाली 235, प्रतापगढ़ 87, राजसमंद 420, सवाई माधोपुर 102, सीकर 485, सिरोही 294, टोंक 93, उदयपुर 957 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं.

17 हजार 481 मरीज कोरोना से रिकवर:
राजस्थान में अब तक कोरोना वायरस की वजह से कुल 6 हजार 621 मरीजों की मौत हो चुकी हैं. वहीं कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8 लाख 49 हजार 379 पहुंच गई हैं. हालांकि, इस दौरान 17 हजार 481 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं. ऐसे में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 2,08,688 हुआ हैं.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26