पाकिस्तान में आधी रात को गिरी इमरान खान की सरकार, यह होंगे नए पीएम - Khulasa Online पाकिस्तान में आधी रात को गिरी इमरान खान की सरकार, यह होंगे नए पीएम - Khulasa Online

पाकिस्तान में आधी रात को गिरी इमरान खान की सरकार, यह होंगे नए पीएम

नईदिल्ली. पाकिस्तान में करीब एक महीन से जारी सियासी घमासान फिलहाल थमता नजर आ रहा है। शनिवार.रविवार की दरमियानी रात अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में इमरान सरकार गिर गई। कुछ 174 सांसदों ने उनके खिलाफ वोट दिया जो बहुमत से 2 ज्यादा है। वोटिंग में इमरान या उनका कोई समर्थक सांसद शामिल नहीं हुआ।

सत्ता परिवर्तन के साथ इमरान खान की मुश्किलें भी बढ़ना शुरू हो गई है। इमरान जिस सीक्रेट लेटर का जिक्र करके लगातार विदेशी साजिश का आरोप लगा रहे थे। उसे लेकर अब इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिस पर अब सुनवाई होगी।

पाकिस्तान में सियासी घमासान के बड़े अपडेट्स

आज दो बजे पाकिस्तान के पीएम का नामांकन होगा। दोपहर तीन बजे इसकी जांच की जाएगी। 11 अप्रैल को नए प्रधानमंत्री को लेकर बैठक होगी।
इस्लामाबाद में सेना तैनात कर दी गई है। देश का कोई भी नेता या अफसर बिना छव्ब् के मुल्क नहीं छोड़ सकेगा।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि पूर्व स्पीकर असद कैसर और डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी दोनों पर कोर्ट की अवमानना का केस चलेगा।
पाक संसद की कार्यवाही के दौरान इमरान बनीगाला के घर में ही। रात में जनरल बाजवा और प्ैप् चीफ जनरल नदीम अंजुम उनसे मिले।
मरियम नवाज ने इमरान पर तंज करते हुए लिखा. पाकिस्तान का बुरा सपना खत्म हुआ। अब पुराने घावों को भरने का वक्त है।

इस्लामाबाद में सेना तैनातए बिना छव्ब् मुल्क छोड़ने पर रोक
विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने बड़े भाई नवाज को याद किया और इसे पाकिस्तान के लिए नई सुबह बताया। बिलावल भुट्टो ने मुल्क से कहा. आप सभी को पुराना पाकिस्तान मुबारक हो। ये इमरान के नए पाकिस्तन के वादे पर करारा तंज था। अब शहबाज शरीफ की अगुआई में नई सरकार बनेगी। एयरपोर्ट्स को अलर्ट पर रखा गया है।​​​​​​

फर्ज नहींए दोस्ती बड़ी
सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर दिया था कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हर कीमत पर शनिवार रात 10 बजे तक होनी चाहिए। लेकिन स्पीकर स्पीकर असद कैसर ने इससे इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि मैं इमरान को रुसवा होते नहीं देख सकता।

फौज भी एक्टिव
रात में इमरान की आर्मी चीफ बाजवा और आईएसआई चीफ नदीम अंजुम से मुलाकात सिर्फ 10 मिनट बाद इस्लामाबाद की सड़कों पर फौज की गाड़ियां गश्त करने लगी थी। जिसके बाद माना जा रहा था कि सरकार के साथ सेना में भी बड़ा फेरबदल हो सकता है। बाजवा की जगह पूर्व आईएसआई चीफ जनरल फैज हमीद को नया आर्मी चीफ बनाने की खबरें गर्दिश कर रही थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26