RBSE 10वीं-12वीं के लाखों स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर - Khulasa Online RBSE 10वीं-12वीं के लाखों स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर - Khulasa Online

RBSE 10वीं-12वीं के लाखों स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 के 10वीं-12वीं मेन एग्जाम में शामिल होने वाले लाखों स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है। सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन करने की लास्ट डेट अब 30 सितम्बर कर दी गई है। एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 15 अक्टूबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। यह जानकारी बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने दी। पूर्व में सामान्य शुल्क के साथ 9 सितम्बर एवं एक अतिरिक्त शुल्क के साथ लास्ट डेट 19 सितम्बर थी।

 

गौरतलब है कि साल 2023 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की गई। स्कूलों द्वारा बोर्ड की वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर Login करके आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे। रेगुलर स्टूडेंट स्कूल और सेल्फ स्टडी करने वाले परीक्षार्थी पास अग्रेषण अधिकारी के माध्यम से ही आवेदन-पत्र भिजवा सकेंगे। परीक्षार्थी स्वयं के बैंक के माध्यम से आवेदन पत्र अग्रेषित नहीं करवा सकेंगे। निजी शिक्षण संस्थानों को ऑनलाइन आवेदन से पूर्व बोर्ड का एफिलेशन फीस करवाना आवश्यक होगा। इसके अभाव में ऑनलाइन आवेदन हेतु लॉगिन नहीं किया जा सकेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26