अभी-अभी : डूंगर कॉलेज में एडमिशन के लिए कटऑफ जारी

अभी-अभी : डूंगर कॉलेज में एडमिशन के लिए कटऑफ जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  डूंगर कॉलेज में एडमिशन के लिए कट ऑफ मार्क्स की लिस्ट जारी हो गई है, इसी के साथ वेटिंग लिस्ट भी निकाली गई है। BSc मेथ्स में एडमिशन के लिए सबसे ज्यादा अंकों की जरूरत पड़ रही है, जबकि बॉयोलॉजी में BSc में कुछ ही कम अंकों की जरूरत होगी। आश्चर्य की बात है कि कॉलेज में बी.कॉम. में एडिमशन के लिए उपलब्ध सीटों से भी कम आवेदन प्राप्त हुए।

डूंगर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह ने बताया कि BSc मेथ्स में सामान्य वर्ग को 95.20 प्रतिशत अंकों की जरूरत है, जबकि बॉयोलॉजी में 94.40 अंक का कटऑफ रहा है। इसी तरह सामान्य वर्ग को BA करने के लिए 88 प्रतिशत, B.Com.करने के लिए 84.20 प्रतिशत अंकों की जरूरत है। कटऑफ में सबसे कम अंक EWS के लिए गए हैं। जिसमें B.Sc. मेथ्स के लिए 57.20 प्रतिशत, बॉयोलॉजी के लए 74 प्रतिशत, BA के लिए 52.20 प्रतिशत, BCom के लिए 59.80 प्रतिशत अंक की ही जरूरत है। डूंगर कॉलेज में BSc मेथ्स में 440 सीटों पर एडमिशन के लिए 950 ने आवेदन किया, वहीं बायोलॉजी में एडमिशन के लिए 440 सीटों पर 913 फार्म भरे गए। BA की 2200 सीट्स के लिए 6710 ने फार्म भरा। कॉमर्स के प्रति स्टूडेंट्स का कम हुआ रुझान यहां साफ नजर आया। BCom की 800 सीट्स के लिए महज 615 फार्म ही मिला। यानी जिसने आवेदन किया, उन सभी को एडमिशन मिल रहा है। अगर डूंगर कॉलेज में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है और कट ऑफ के हिसाब से उसका प्रवेश हो रहा है तो पहली बार स्टूडेंट्स के मोबाइल पर एक मैसेज भी आयेगा। जिसमें बधाई देने के साथ ही एडमिशन की अन्य जानकारी भी होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |