अवैध हथियार बरामद,देशी कट्‌टे के साथ एक और गिरफ्तार

अवैध हथियार बरामद,देशी कट्‌टे के साथ एक और गिरफ्तार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अवैध रूप से हथियार रखने वालों के खिलाफ पुलिस के चल रहे अभियान के तहत शुक्रवार को फिर एक देशी कट्‌टा बरामद किया गया है। यहां बड़ी जसोलाई पर रामदेव मंदिर के पास रहने वाले सागर उर्फ धुलिया पर पुलिस की कई दिनों से नजर थी। पुलिस को पता था कि यह चोरी व लूटपाट जैसी घटनाओं में लिप्त रहा है। ऐसे में पता लगाया गया कि उसके पास हथियार है या नहीं? मुखबीर ने बताया कि उसके पास हथियार है। इस पर पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से पुलिस को एक देशी कट्‌टा बरामद हो गया।
पिछले दिनों की थी वारदात
सागर ने पिछले दिनों गजनेर रोड ओवर ब्रिज के पास एक व्यक्ति को रोककर उस पर देशी कट्‌टा तान दिया था। उसकी जेब से पर्स और मोबाइल छीन लिया। इस दौउसके साथ समीर और अफरीदी नामक दो युवक भी थे। पुलिस अब इनकी गिरफ्तारी में जुट गई है। इसके अलावा पूगल फांटा के पास, गंगानगर चौराहे पर मोबाइल व रुपए छीनने की घटना कर चुके हैं। उसके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत श्रीगंगानगर में मामला भी दर्ज है।
इस टीम ने की कार्रवाई
सागर को पकडऩे में सीआई सुभाष बिजारणियां, एसआई रामकरण सिंह, एएसआई रामफूल मीणा के अलावा कानदान सांदु, अब्दुल सत्तार, साइबर सेल के दीपक यादव, वासुदेव, लखविन्द, सवाई सिंह, पूनमचंद, दिलीप सिंह, रामरख, आसुदान व कालूराम की मुख्य भूमिका रही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |