पीबीएम सर्जरी विभाग में चल रहा है अवैध खेल ! , कई डाक्टर्स का की शिकायत पहुँची एसीबी , खुलासा करेगा ऑपरेशन - Khulasa Online पीबीएम सर्जरी विभाग में चल रहा है अवैध खेल ! , कई डाक्टर्स का की शिकायत पहुँची एसीबी , खुलासा करेगा ऑपरेशन - Khulasa Online

पीबीएम सर्जरी विभाग में चल रहा है अवैध खेल ! , कई डाक्टर्स का की शिकायत पहुँची एसीबी , खुलासा करेगा ऑपरेशन

– कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल पीबीएम के सर्जरी विभाग सर्जरी यानी शल्य चिकित्सा विभाग में खुल्लेआम अवैध खेल चल रहा है । चल रहे इस अवैध खेल के सबूत खुलासा के पास आए हैं। साथ ही इस खेल में लिप्त कई डॉक्टर की शिकायत भी एसीबी पहुँची है । आरोप है कि ये डॉक्टर की निजी लैबों के साथ मिलीभगत है, पीबीएम में जाँचे फ़्री होते हुवे भी इन लैबों से जाँच करवाने और घर बुलाने के लिए मजबूर करते है । घर पर खुलेतौर पर सर्जरी करवाने वाले मरीज़ों से हज़ारों रुपए भी लेते है । रुपए देने वालों की जल्द सर्जरी की जाती है और नहीं देने वालों को चक्कर कटवाते रहते है । ऐसे में बीसवीं सदी में कमाई हुई अपनी साख को ही कई सीनियर डॉक्टर बट्टा लगाने में तुले हुवे है । सब कुछ जानते हुवे भी ज़िम्मेदार मौन है ।

इस विभाग में कुल चार वार्ड हैं, जिनमें से ए, बी व सी वार्ड पुरुष वार्ड हैं, वहीं एक्स वार्ड महिलाओं के लिए है। यहां भर्ती मरीज़ों को घर बुलाते है और निजी लैबों से जाँच करवाते है ।

पीबीएम में अधिकतर सभी जांचों की मुफ्त सुविधा होने के बावजूद ये चिकित्सक भर्ती मरीजों की जांच बाहर करवाने को मजबूर करते हैं। हालांकि यह सारा खेल इतना चतुराई से खेला जाता है कि सीधे तौर पर मूल कमीशनखोर पकड़ में ही नहीं आता।

चौंकाने वाली बात यह है कि जैसे ही जांच लिखी जाती है, वहां पहले से डेरा डाले बैठा प्राइवेट लैब का कर्मचारी जांच के लिए पर्ची ले लेता है। ऐसे में जो जांचें पीबीएम में मुफ्त में होती है, वही जांचें प्राइवेट लैब द्वारा लूटमार वाली रेट में की जाती है।

आमजनता के टैक्स के पैसे से सरकारी तनख्वाह ले रहे कुछ चिकित्सक दोषी बताए जा रहे हैं।
धरती के भगवान का दर्जा प्राप्त कर चुके ये चिकित्सक सेवा नियमों के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। ऐसे डाक्टर्स का ऑपरेशन अब खुलासा न्यूज़ करेगा ।

हमें बताइए
संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल पीबीएम के सर्जरी विभाग सर्जरी यानी शल्य चिकित्सा विभाग में अवैध खेल चलाने वाले डॉक्टर के बारे में हमें बताइए, हम जाँच पड़ताल कर ऐसे डॉक्टर का ऑपरेशन करेंगे ।
इन नंबरों पर भेजे विडीओ व सबूत – +91 76659 80000

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26