Gold Silver

अवैध डोडा पोस्त से भरी कार जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर. बीकानेर के बज्जू में अवैध डोडा पोस्त से भरी एक कार को जब्त किया गया है। इस कार से एक क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया गया। आरोपी प्रकाश और प्रेम निवासी जैसला को गिरफ्तार किया गया है। बज्जू में लगातार चोरी की घटना को लेकर पुलिस गश्त कर रही थी इसी दौरान बज्जू से आरडी 910 के बीच एक कार मिली। जिसमें अवैध डोडा पोस्त बरामद हुए। बज्जू थानाधिकारी भूपसिंह सारण ने कार्रवाई की।

Join Whatsapp 26