जिले के इस थाने ने अपराधियों पर लगाया लगाम, बना नंबर वन

जिले के इस थाने ने अपराधियों पर लगाया लगाम, बना नंबर वन

बीकानेर। पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के थानों में बेहतरर काम करन वालों का आंकलन कर रैकिंग जारी कर दी है। इस बार रैकिंग में बीकानेर संभाग का दबदबा रहा है। पुलिस मुख्यालय की ओर से मई की जारी रैंकिग में बीकानेर जिले का गजनेर थाना प्रथम स्थान पर रहा है। पुलिस के अनुसार थानों में दर्ज मामलों का निर्धारित समय में निस्तारण चोरियों व समाजकंटाकें पर अंकुश, समय,समय पर सीएलजी बैठके कर आमजन से जुड़ाव एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाने, न्यूनतम पेंडेसी और राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतर्कता से गश्त व हादसा होने पर तुरंत मौके पर पहुंचे पीडितों का मदद मुहैया कराने के कारण इन तीन थानों ने बाजरी मारी है। इन्हें आधार पर पुलिस मुख्यालय ने गजनेर थाने को 81.60 नंबर दिए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |