
संभाग में बढ़ती चोरियों को लेकर आईजी ने लगाई लताड़, तीन सीओ को नोटिस






बीकानेर. संभाग में लगातार चोरियां बढ़ती जा रही है। दिनोंदिन चोरी के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में आईजी ओमप्रकाश ने कानून व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में बीकानेर, हनुमानगढ़ और चूरू के एसपी मौजूद रहे। संभाग में बढ़ रही चोरियों को लेकर आईजी ने लताड़ लगाई। साथ ही तीन सीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सात थानाधिकारियों को 17 सीसी की चार्जशीट दी। चोरियों को रोकने के लिए एंटी थेफ्ट स्क्वाड को लेकर काम करने के निर्देश दिए है।


