
बेटियां हो तो ऐसी बाप की प्रेमिका को बीच सडक़ पर पीटा, बोली मां की जिदंगी खराब कर दी






भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के देवली कस्बे में गुरुवार शाम दो बेटियों ने अपने पिता की प्रेमिका को बीच सडक़ पर जमकर पीटा। इससे पहले बेटियों को जब भनक लगी कि पिता प्रेमिका के साथ कार में बैठकर कहीं जा रहे हैं तो वे बाजार में पहुंच गई। यहां कार रोकने की कोशिश की, लेकिन पिता डर के बाद बेटी पर गाड़ी चढ़ाने लगा। यह ड्रामा करीब 1 घंटे तक चला।
जानकारी के अनुसार देवली कस्बे के कुचलवाड़ा रोड पर गुरुवार शाम को दोनों बेटियां अचानक से कार के आगे खड़ी हो गईं। अपने पिता को बार-बार कार रोककर महिला को नीचे उतारने की बात कहने लगीं। युवतियों का कहना था कि उसके पिता के साथ उसकी प्रेमिका है। कई महीनों से इन दोनों के बीच अफेयर चल रहा है, जिसके कारण घर में अशांति हो गई है।
युवतियों का आरोप था कि इस अफेयर ने हमारी मां की जिंदगी खराब कर दी, लेकिन पिता अपनी प्रेमिका के साथ कार में ही बैठे रहे। कार रोकने की कोशिश तो अपनी बेटी पर कार चढ़ाने लगे। इस पर वहां मौजूद लोगों ने कार रुकवाई।
इसके बाद दोनों बेटियों ने महिला को नीचे उतारा और उसकी लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। बेटियों ने गुस्से में महिला को जमीन पर पटककर बुरी तरह से पीटा। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया तो महिला अपनी जान बचाकर वहां से भागी।
बीच सडक़ पर बाप-बेटी के बीच बहस, पिता बोले- मेरी इज्जत बीच सडक़ पर उड़ा दी
मारपीट से पहले बीच सडक़ पर पिता-बेटी के बीच जमकर बहस हुई। पिता बोले कि मेरी बेटियां होकर भी तुमने मेरी इज्जत सडक़ पर उतार दी। इधर बेटियों ने भी जवाब दे दिया कि आप जिस महिला के साथ खुलेआम निकल रहे हो, तो आपने कौनसी कसर छोड़ी। दो महीने से इस महिला के चक्कर में घर तबाह कर दिया।


