रीट के रिजल्ट को लेकर डोटासरा का आया बड़ा बयान कोर्ट में नहीं अटका तो जल्द करेंगे जारी - Khulasa Online रीट के रिजल्ट को लेकर डोटासरा का आया बड़ा बयान कोर्ट में नहीं अटका तो जल्द करेंगे जारी - Khulasa Online

रीट के रिजल्ट को लेकर डोटासरा का आया बड़ा बयान कोर्ट में नहीं अटका तो जल्द करेंगे जारी

जयपुर। राजस्थान में हुई अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा रीट (राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा) के रिजल्ट के लिए अब लाखों अभ्यर्थियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 26 सितंबर को हुई परीक्षा का रिजल्ट नवंबर के आखिरी या दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भास्कर संवाददाता स्मित पालीवाल से फोन पर बातचीत में कहा- कोर्ट अगर कहेगा कि क्च.श्वस्र. वालों को क्रश्वश्वञ्ज लेवल-1 में लिया जा सकता है तो हम लेंगे और वो मना करेगा तो हम नहीं लेंगे।
शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा है कि हाल में हुई क्रश्वश्वञ्ज का परिणाम अगले एक से डेढ़ महीने में जारी किया जा सकता है। परीक्षा आयोजक राजस्थान बोर्ड ने नतीजे घोषित करने के लिए इतना ही समय बताया था। उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट में क्रश्वश्वञ्ज रिजल्ट नहीं अटका तो समय पर नतीजे घोषित कर देंगे। शिक्षा मंत्री ने क्रश्वश्वञ्ज-क्च.श्वस्र. वाले मामले पर भी विभाग का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि जो भी कोर्ट का फैसला होगा, उसी अनुसार हम रिजल्ट की घोषणा करेंगे। परिणाम कोर्ट के फैसले के अधीन होगा।
उन्होंने कहा कि कोर्ट अगर कहेगा कि क्च.श्वस्र. वालों को क्रश्वश्वञ्ज लेवल-1 में लिया जा सकता है, तो हम लेंगे और वो मना करेगा तो हम नहीं लेंगे। कोर्ट के आदेश का परीक्षण करेंगे, एजी से राय ले लेंगे। सरकार की तरफ से कोई देरी नहीं होगी। अगर कोर्ट का आदेश अनिवार्य तौर पर मानना होगा तो मानेंगे, अगर कोर्ट हमारे विवेक पर फैसला छोड़ देगा तो हम निर्णय लेंगे।
बता दें कि राजस्थान में 31000 शिक्षकों के पद के लिए 26 सितंबर को प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा क्रश्वश्वञ्ज का आयोजन किया गया था। इसमें दो पारी में लगभग पच्चीस लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस दौरान परीक्षा में धांधली समेत पेपर लीक प्रकरण को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। जो अब तक जारी है। ऐसे में देखना होगा विवादों की इस परीक्षा का परिणाम कब तक जारी हो पाता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26