
अगर आप भी अपने बच्चों को नर्सरी से कक्षा 12वीं तक फ्री में पढ़ाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए…






निखिल स्वामी की रिपोर्ट
बीकानेर. शिक्षा विभाग अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया अगले माह शुरू होने जा रही है। इसको लेकर अभिभावकों व बच्चों में क्रेज नजर आ रहा है। बीकानेर जिले में 40 से अधिकअ
ंग्रेजी माध्यम की स्कूलें खुल चुकी है इस बार इन अंग्रेजी स्कूलों में एडमिशन होगा। बीकानेर जिला मुख्यालय पर एकमात्र राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय, मुरलीधर व्यास कॉलोनी में इस बार नर्सरी,
एलकेजी, यूकेजी व कक्षा एक में भी एडमिशन शुरू होंगे। इसके लिए सरकार ने बच्चों के लिए इस स्कूल में केयर टेकर- 2, चपरासी-1, गार्ड-1, स्वीपर-1 भी लगाए गए है। लेकिन इस बार सरकार ने
व्यवस्था को सुचारू रूप से करने के लिए अलग से बजट भी जारी किया है। जिससे इन पांच कार्मिकों का वेतन भी दिया जाएगा। पिछले साल नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी व कक्षा एक की प्रवेश प्रक्रिया अ
क्टूबर में शुरू हुए थे, लेकिन कोरोना की वजह से इन बच्चों की कक्षाएं नहीं लग पाई थी, इसके बाद 16 फरवरी के बाद इन छोटे बच्चों की कक्षाएं शुरू हुई। जो नियमित रूप से लगती रही। इन छोटे बच्चों के
लिए स्कूल में अलग से क्लासरूम बनाए गए है। जिसमें प्लास्टिक टेबल आदि की व्यवस्था भी दी गई है। साथ ही दीवारों पर रंगबिरंगी पेंटिंग की गई है। जानकारों की मानें तो जस्सुसरगेट, श्रीरामसर, मुक्त
ाप्रसाद, आईजीएनपी में अगले सत्र में स्कूलें खुलने की संभावना है।
यह होती है एडमिशन प्रक्रिया
जानकारों के मुताबिक कक्षा एक से आठ तक के प्रवेश के लिए 16 मई के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी होने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची चस्पा करनी होगी। प्रवेश के
लिए लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी से प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करनी होगी।
मुरलीधर व्यास कॉलोनी में स्कूल में इतनी सीटें
राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय की प्राचार्य अमीना फातिमा ने बताया कि कल से परीक्षाएं शुरू हो रही है जो छोटे बच्चों के एग्जाम 10 से 11 मई तक चलेंगे इसके अलावा 17 मई तक एग्जाम चलेंगे।
इसके बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। इस स्कूल में नर्सरी- 25, एलकेजी- 25, यूकेजी- 25, कक्षा प्रथम- 30 सीटें है। इसके अलावा कक्षा एक से पांचवी- 300, कक्षा छह से आठवीं-
210, कक्षा नौ से बारहवीं- 240 तक सीटों पर एडमिशन होगा।
यह क्षेत्रों में खुल चुकी है स्कूलें
श्रीडूंगरगढ़ में धीरदेसर चोटियान, वार्ड नं 17,
नोखा में कुचोर अगुणी, बादनूं, जसरासर, वार्ड नं 24, काकड़ा, रोड़ा, मेनसर, बीरमसर,
बीकानेर में वार्ड नं 6 मुरलीधर व्यास कॉलोनी, उदयरामसर,
कोलायत में खारी चारणान, नाथोटिया बास झझू,
बीकानेर में बरसिंहसर, गाढ़वाला, मूंडसर, नापासर, नौरंगदेसर, रामसर, खारा, शेरेरां, सींथल, तेजरासर,
पांचू में भामटसर, कक्कू,
खाजूवाला में सात पीएचएम, छतरगढ़
मार्च में इन स्कूलों की हुई घोषणा
प्रदेश में 179 स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम की स्कूलें खोलने की घोषणा की गई। जिसमें बीकानेर की 20 स्कूलों की घोषणा की गई है। कोलायत में गौडू, बज्जू, बीठनोक, कोलायत, हदां, सियाणा, पांचू में स्वरू
पसर, जयसिंहदेसर मगरा, श्रीडूंगरगढ़ में सेरूणा, बाना, रिडी, खाजूवाला में दंतौर, खाजूवाला, पूगल, लूणकरणसर में राणेर, कालू, खियेंरा, अर्जुनसर, बम्बलू, बीकानेर पश्चिम गंगाशहर की स्कूलों की घोषणा
हुई है।


