इस बैंक में ऑफिसर पद पर निकली वैकेंसी, 10 मई तक कर सकेंगे आवेदन, यह होगी चयन प्रक्रिया - Khulasa Online इस बैंक में ऑफिसर पद पर निकली वैकेंसी, 10 मई तक कर सकेंगे आवेदन, यह होगी चयन प्रक्रिया - Khulasa Online

इस बैंक में ऑफिसर पद पर निकली वैकेंसी, 10 मई तक कर सकेंगे आवेदन, यह होगी चयन प्रक्रिया

जयपुर. बैंक ऑफ इंडिया ने 696 ऑफि सर्स के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसके लिए 20 से 37 साल तक की उम्र के उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया की ऑफि शियल वेबसाइट पर जाकर 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

बैंक ऑफ इंडिया;ठव्प्द्ध ने स्केल 4 तक के ऑफि सर्स रैंक के पदों पर नियमित और संविदा के आधार पर भर्तियों निकाली हैं। इसके तहत रिस्क मैनेजर, क्रेडिट एनालिस्ट, इकनॉमिस्ट, स्टैटिस्टिशियन, क्रेडिट ऑफि सर, टेक अप्रेजल और आईटी ऑफि सर डाटा सेंटर के कुल 594 पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जाएगी। जबकि सीनियर मैनेजर आइटी, मैनेजर आईटी, सीनियर मैनेजर नेटवर्क सिक्योरिटी, सीनियर मैनेजर नेटवर्क राउटिंग एण्ड स्वीचिंग स्पेशलिस्ट मैनेजर ;इंड पॉइंट सिक्योरिटीद्धए मैनेजर ;डाटा सेंटरद्धए मैनेजर ;डाटाबेस एक्टपर्टद्धए मैनेजर ;टेक्नोलॉजी आर्किटेक्टद्ध और मैनेजर ;ऐप्लीकेशन आर्किटेक्टद्ध के 102 पदों पर संविदा आधार पर की भर्ती होगी।

इन पदों पर होगी भर्ती

अर्थशास्त्री . 2 पद
स्टैटिक्स . 2 पद
रिस्क मैनेजर . 2 पद
क्रेडिट एनालिस्ट . 53 पद
क्रेडिट ऑफिसर . 484 पद
टेक अप्रैसल . 9 पद
मैनेजर आईटी . 21 पद
सीनियर मैनेजर आईटी . 23 पद
सैलरी
सिलेक्टेड उम्मीदवारों को 36,000 रुपए से 89,890 रुपए हर महीने सैलरी मिलेगा।

शैक्षणिक योग्यता

बैचलर्स से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा समेत कई अन्य डिग्रियां मांगी गई हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रश्न उपलब्ध कराए जाएंगे।

आवेदन शुल्क
बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों से 175 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। जबकि दूसरी सभी श्रेणियों के उम्मीदवार से 850 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।

आयु सीमा
भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडीडेट्स की आयु 20 वर्ष से 37 साल तक होनी चाहिए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26