ृ11 लाख रुपये मांगे दहेज में मांग नहीं हुई पूरी तो आर्मी मैन नहीं लेकर आया बारात, लडक़ी पहुंच गई लडक़े के घर, पढ़े पूरी खबर - Khulasa Online ृ11 लाख रुपये मांगे दहेज में मांग नहीं हुई पूरी तो आर्मी मैन नहीं लेकर आया बारात, लडक़ी पहुंच गई लडक़े के घर, पढ़े पूरी खबर - Khulasa Online

ृ11 लाख रुपये मांगे दहेज में मांग नहीं हुई पूरी तो आर्मी मैन नहीं लेकर आया बारात, लडक़ी पहुंच गई लडक़े के घर, पढ़े पूरी खबर

भरतपुर। दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो शादी के मंडप में आर्मी मैन दूल्हा रात 2 बजे तक नहीं पहुंचा। शादी टूट गई, लेकिन लडक़ी का हौसला नहीं टूटा। सोमवार को लडक़ी लडक़े के घर के सामने धरने पर बैठ गई। लडक़े वालों ने कहा कि लडक़े के सीने में दर्द हुआ था, इसलिए शादी टाल दी, अस्पताल में भर्ती कराया है। लडक़ी ने कहा कि लडक़ा अगर भर्ती है तो मुझे उससे मिलने दो। मामला भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना इलाके का है।
लडक़ी खुशबू आज लडक़े के घर पहुंच गई। घर के बाहर खुशबू धरना देकर बैठी तो लडक़े का परिवार घबरा गया। घर वालों ने अंदर से गेट पर ताला लगा लिया। लडक़ी काफी देर तक लडक़े को आवाज देती रही। इसके बाद भी लडक़े की मां ने ताला नहीं खोला। लडक़ी को लडक़े के घर के बाहर खड़ा देख आसपास के लोग भी इक_े हो गए। आसपास के लोग लडक़ी को बुरा भला कहने लगे। उसकी पिटाई तक करने को उतारू हो गए।
4 मार्च को टूटी थी शादी
शहर के हाउसिंग बोर्ड इलाके की रहने वाली खुशबू की शादी प्रिंस नगर के रहने वाले आर्मी मैन लडक़े कौशल से तय हुई थी। 4 मार्च की शादी थी। आरोप है कि लडक़े वालों ने बारात लाने से पहले लडक़ी वालों से 11 लाख रुपए की डिमांड की। लडक़ी के पिता महेश ने पैसे का इंतजाम होने से मना कर दिया तो लडक़े वाले बारात लेकर नहीं आए। लडक़ी पक्ष के लोग रात 2 बजे तक बारात का इंतजार करते रहे, लेकिन बारात नहीं पहुंची। लडक़ी के पिता ने मथुरा गेट थाने में लडक़े वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया।
लडक़े से मिलने की जिद
जब लडक़ी के पिता ने लडक़े के पिता से बारात न आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि लडक़ा अस्पताल में भर्ती है। इसलिए वह बारात नहीं लेकर आए। आज लडक़ी लडक़े के घर पहुंची और उसने यही पूछा कि लडक़ा एडमिट है तो उसे लडक़े से मिलना है। वह उससे बिना मिले घर के सामने से नहीं हटेगी। उसे पुलिस ने काफी समझाने की कोशिश क, लेकिन खुशबू अपनी जिद पर अड़ी है।
महिलाओं ने की कहासुनी
जब लडक़ी गेट पर बैठी थी तो आसपास की महिलाएं और अन्य लोग उससे कहासुनी करने लगे। कॉलोनी के लोग उससे उलझ गए। लडक़ी ने कंट्रोल रूम पर फोन कर पुलिस को बुलाया, लेकिन पुलिसकर्मी भी आसपास के लोगों को समझाने की बजाए लडक़ी को घर जाने की सलाह देते रहे। लडक़ी का कहना है कि जब तक वह लडक़े से नहीं मिल लेती तब तक वह घर नहीं जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26