Gold Silver

ठेकेदार ने रूपये नहीं दिये तो नदी में कूदकर दे दी जान

रावतभाटा।रावतभाटा में रविवार सुबह करीब 6 बजे शहर के भैंस रोड पर एक युवक ने चंबल नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन, कुछ देर बाद नदी से उसका शव निकाला गया। मृतक का नाम दीपक सेन (32) बताया जा रहा है। जो काम के बदले ठेकेदार द्वारा पैसे मांगने से परेशान था।मृतक दीपक सेन रावतभाटा परमाणु विद्युत परियोजना में ठेका कर्मचारी के रूप में काम करता था। लेकिन उसे कुछ दिन पहले काम से निकाल दिया था। मृतक के घर वालों का का आरोप है कि दीपक विद्युत परियोजना के नए ठेकेदार शैलेंद्र भारद्वाज के पास वापस काम मांगने गया था। उसने दीपक को काम देने के लिए करीब 15 हजार रुप की मांग की। इसी के चलते दीपक काफी दिन से तनाव में थे।
घटना के बाद परियोजना में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने कहा कि यहां के ठेकेदार काम के बदले पैसे मांगते हैं। इसके कारण कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं। लोग तनाव में भी रहते हैं। मामले में मृतक के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Join Whatsapp 26