
नहीं मिलेगी जलाऊ लकड़ी तो कैसे होगा दाह संस्कार






खुलासा न्यूज,बीकानेर।पवनपुरी दक्षिण विस्तार कालोनी विकास समिति के अध्यक्ष विनोद जोशी ने जिला कलक्टर बीकानेर को ज्ञापन भेज कर पवनपुरी क्षेत्र की मुक्तिधाम शमशान भूमि हेतु जलाऊ लकड़ी आपूर्तिकर्ता को आपूर्ति करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है । ज्ञापन में बताया गया कि जलाऊ लकड़ी आपूर्तिकर्ता को आरा मशीन चलाने की अनुमति नहीं है न ही लकड़ी आपूर्ति करने की अनुमति है। पुलिस आरा मशीन चलाने व लकड़ी आपूर्ति के वाहन पर पेनल्टी काट रही है । अनुमति नहीं होने के कारण शमशान में दाह-संस्कार के लिए लकड़ी की किल्लत व अव्यवस्था होगी । अत: जलाऊ लकड़ी आपूर्ति करने हेतु आरा मशीन चलाने व दाह-संस्कार स्थल पर लकड़ी आपूर्ति करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है ।


