दोस्त से कार मांग लेकर गया था गांव, रास्ते में संतुलन बिगड़ा तो नहर में जा गिरा, मौके पर ही मौत - Khulasa Online दोस्त से कार मांग लेकर गया था गांव, रास्ते में संतुलन बिगड़ा तो नहर में जा गिरा, मौके पर ही मौत - Khulasa Online

दोस्त से कार मांग लेकर गया था गांव, रास्ते में संतुलन बिगड़ा तो नहर में जा गिरा, मौके पर ही मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। किराने की दुकान में सामान पहुंचाने के लिए दोस्त से कार मांग कर ले गया था, सामान तो रख दिया लेकिन लौटते समय कार अनियंत्रित हो गई और इंदिरा गांधी नहर में जा गिरी। छत्तरगढ़ के महज 28 साल के युवक की इस दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद से कस्बे में गमगीन माहौल है। छत्तरगढ़ में रहने वाला पुनीत कटारिया आमतौर पर अपनी मोटर साइकिल पर ही निकटवर्ती गांव सत्तासर स्थित दुकान जाता है। मंगलवार को उसने अपने दोस्त विक्की की कार मांग ली। वो भी आमतौर पर अपनी कार देता नहीं है लेकिन उसने भी दे दी। पुनीत कार में किराने का सामान लेकर सत्तासर गया। वहां दुकान में सामान रखा। ईद पर अच्छी बिक्री होने की उम्मीद में वो तैयारी कर रहा था। लौटते हुए उसकी कार नहर पर बने पुल पर डगमगा गई और सीधे नहर में जा गिरी। पानी में गिरने के बाद वो कार का दरवाजा खोलकर बाहर नहीं निकल सका। अंदर ही जिंदगी से संघर्ष करते करते उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में जब आसपास के लोगों को पता चला तो मौके पर पहुंचे। गोताखारों ने अंदर पहुंचकर कार का दरवाजा खोला लेकिन तब तक पुनीत दम तोड़ चुका था। अविवाहित पुनीत के घर पर मौत का समाचार पहुंचा तो हाहाकार मच गया।

बचने की कोशिश की गई

मौके से लग रहा है कि पुनीत ने बचने की बहुत कोशिश की। वो पिछली सीट पर आ गया, जहां से उसने डिक्की खोलकर बाहर निकलने का संभवत: प्रयास किया था। जिसमें वो सफल नहीं हो सका। पुनीत की गाड़ी जब बाहर निकाली गई तो वो ड्राइवर सीट पर नहीं था। कार में पानी भरा हुआ था। जिस जगह कार गिरी थी, उससे काफी आगे बहकर निकल गई थी।

नहर में था आधा पानी

वैसे तो इंदिरा गांधी नहर में बंदी के चलते पानी नहीं है लेकिन यहां अभी भी आधा पानी बह रहा है। अगर नहर पूरी तरह खाली होती तो पुनीत की जान बच सकती थी।आने वाले कुछ दिनों में यह नहर भी खाली हो जायेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26