
सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 वीं की टर्म-1 की परीक्षा में बाफना स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन।






सीबीएसई बोर्ड की सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 10 वीं की टर्म-1 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बाफना स्कूल ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अपने विद्यार्थियों का सम्मान किया।सीबीएसई बोर्ड ने कोरोना के चलते कक्षा दसवीं के मूल्यांकन को दो भागों में विभक्त किया था। दिसंबर 2021 में पहले भाग के अंतर्गत कक्षा 10 वीं की टर्म-1 की परीक्षा आयोजित हुई थी।
स्कूल के सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा आज घोषित कक्षा 10वीं टर्म-1 की परीक्षा के परिणाम में बाफना स्कूल के विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। स्कूल की दो छात्राएं खुशी सुराणा और निकिता बिश्नोई ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल टॉप किया है। इन दोनों विद्यार्थियों के साथ 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 36 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप गुलदस्ते और मिठाई दी गई। सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आगामी बोर्ड की टर्म -2 परीक्षा के लिए और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।


