
ग्राउंड रिपोर्ट : बीकानेर के कोविड अस्पताल का आईसीयू वार्ड खाली, घर पर ठीक हो रहे मरीज, जानिए 5 अस्पतालों की स्थिति



- बीकानेर से संपादक कुशालसिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण 9 गुना तेजी से बढ़ रहा है। एक्टि केस भी बढ़ते जा रहे है। बीकानेर में कहर बढ़ता जा रहा है। प्रदेशभर में जहां हर तेरहवां टेस्ट पॉजिटिव है, वहीं बीकानेर में हर छठा टेस्ट ही पॉजिटिव आ रहा है। राजस्थान में सबसे तेज कोविड संक्रमण बीकानेर में हो रहा है। बढ़ते मामलों को देख टेस्टिंग बढ़ा दी है, लेकिन अस्पतालों की क्या स्थिति है, इसका जायजा खुलासा न्यूज टीम ने लिया। बीकानेर में 2529 कोविड एक्टिव केस हैं। कोविड पेशेंट भर्ती कर रहे सरकारी (पीबीएम कोविड केयर सेंटर) और प्राइवेट अस्पतालों के आंकड़ों की खुलसा न्यूज ने पड़ताल की तो पता चला कि कोविड केयर सेंटर में कोई भर्ती नहीं है और हॉस्पीटल में 18 मरीज भर्ती है। प्राइवेट अस्पतालों की बात करें तो 15 मरीज ही उनमें भर्ती हैं। तीसरी लहर में ज्यादातर पॉजीटिव मरीज घर पर ही ठीक हो रहे है। 2511 पॉजीटिव मरीज होम क्वारेंन्टइन है। अच्छी खबर ये है कि बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में कोरोना एक्टिव केस के मुकाबले भर्ती मरीजों की संख्या महज डेढ़ से दो परसेंट है।
बीकानेर के 5 प्राइवेट हॉस्पिटल का कोविड एनालिसिस अस्पताल : भर्ती मरीज जीवनरक्षा हॉस्पीटल : 0 एम.एन.हॉस्पीटल : 0 कोठारी अस्पताल : 0 गोविन्दम् हॉस्पीटल : 0 तनवीर मालावत हॉस्पीटल : 0 कुल प्राइवेट अस्पताल 5 : भर्ती 0
क्या कहते है एक्सपर्ट डॉ. सुरेन्द्र वर्मा कोविड के एक्सपर्ट पीबीएम के सीनियर डॉ. सुरेन्द्र वर्मा का कहना है कि अभी तक कोरोना जो चल रहा है उससे यह प्रतित होता है कि ये इतना स्ट्रॉग नहीं है, जितना कि दूसरी लहर में देखा गया था। अभी 30 मरीज भर्ती है जिनमें से 5 मरीजों को ऑक्सीजन देनी पड़ रही है। बाकि नॉर्मल है। यह कोरोना केवल उन्हीं लोगों के लिए घातक जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेश नहीं कराया है या फिर गंभीर बीमारी से ग्रस्ति है।
इनका कहना है : कोविड केयर हॉस्पीटल में कोई भी मरीज भर्ती नहीं है। हॉस्पीटल में सिर्फ 18 मरीज भर्ती है, बेड खाली है। प्राइवेट हॉस्पीटल में भी कोई मरीज भर्ती नहीं है। तीसरी लहर में इलाज के खातिर प्राइवेट हॉस्पीटल को अभी तक अनुमति नहीं मिली है। - बी.एल.मीणा, सीएमएचओ, बीकानेर

