आईसीआईसीआई बैंक ने बीकानेर में खोली 3 नई शाखाएं






बीकानेर। आईसीआईसीआई बैंक ने बुधवार को घोषणा की कि उसने इस वित्तीय वर्ष में बीकानेर में 3 नई शाखाओं सहित 31 नई शाखाओं को जोड़कर प्रदेष में अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार किया है। यह बैंक की राष्ट्रव्यापी शाखा विस्तार पहल का हिस्सा है। वित्तीय वर्ष 20 में बैंक का लक्ष्य देश भर में 450 नई शाखाएं खोलना है, जिनमें से 385 पहले ही खोली जा चुकी हैं। राज्य में विस्तार के परिणामस्वरूप अब बैंक का 486 शाखाओं का शाखा नेटवर्क और विस्तार काउंटरों के साथ-साथ 730 से अधिक एटीएम हैं।आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप बागची ने कहा कि हमारा मानना है कि रिटेल बैंकिंग के लिए एक विस्तृत शाखा नेटवर्क महत्वपूर्ण है। यह उन्हें उत्पादों और प्रसादों की एक विस्तृत श्रृंखला की सेवा देकर ग्राहक के साथ संबंधों को गहरा बनाने में मदद करता है।


