Gold Silver

मै सलमान खान को 30 को मार दंूगा, फिर मिली गैंगस्टर की धमकी

्रमुंबई, एजेंसी। अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। सलमान को इस बार मारने की तारीख तक का एलान कर दिया गया है। इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है। पुलिस ने कहा कि बीते दिन नियंत्रण कक्ष में एक कॉल आई, जिसमें राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले रोकी भाई ने ये धमकी दी।
30 अप्रैल को मारने की धमकी
मुंबई पुलिस ने बताया कि रोकी ने धमकी में कहा कि वो 30 अप्रैल को अभिनेता सलमान (स्ड्डद्यद्वड्डठ्ठ ्यद्धड्डठ्ठ ञ्जद्धह्म्द्गड्डह्ल ष्टड्डद्यद्य) को मार देगा। मुंबई पुलिस आगे की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि वो फोन ट्रैक कर मामले के आरोपी को जल्द से जल्द पकडऩे की कोशिश में है।
राजस्थान से ही पहले भी सलमान को मिली धमकी
सलमान खान को पहले भी राजस्थान से धमकी भरे पत्र या कॉल आ चुकी है। सलमान को पहले गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी थी। वो कई बार कैमरे के सामने भी ऐसी धमकी दे चुका है। बिश्नोई ने कहा था कि वो सलमान से बचपन से ही नफरत करता है, क्योंकि उन्होंने काले हिरण का शिकार किया था।
धमकी भरा ई-मेल भी मिला
अभिनेता को एक बार जान से मारने की धमकी भरा ई-मेल भी मिल चुका है। धमकी में कहा गया था कि सलमान से मेरे बॉस गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है, जल्द उससे संपर्क करो। मेल में ये भी कहा गया, ‘इस बार तो सूचना दे रहे हैं, आगे सीधा एक्शन होगा।’

Join Whatsapp 26