पंजाब नेशनल बैंक स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित - Khulasa Online पंजाब नेशनल बैंक स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित - Khulasa Online

पंजाब नेशनल बैंक स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर। पंजाब नेशनल बैंक अपने 129 में स्थापना दिवस के क्रम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसके तहत प्रथम दिवस सेवा आश्रम प्रथम में फलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंडल प्रबंधक अभिनंदन कुमार सोगानी ने की। कार्यक्रम में मंडल कार्यालय से परीक्षित भार्गव दीनदयाल सुथार, दीपक हर्ष, जूही कश्यप के साथ पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी एसोसिएसन के मंडल सचिव राम प्रताप गोदारा ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। स्थापना दिवस के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 12 अप्रैल को वॉक होगी जो, भ्रमण पथ से प्रारंभ होकर पंजाब नेशनल बैंक पब्लिक पार्क शाखा पर समाप्त होगी। जिसको डिविजनल कमिश्नर नीरज के पवन के नेतृत्व में प्रारंभ होगी। उसके बाद 14 अप्रैल को पंजाब नेशनल बैंक एवं रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा के संयुक्त तत्वाधान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन होगा। चंद्रकांत व्यास ने बताया की पंजाब नेशनल बैंक हमेशा अपने सामाजिक दायित्व में अग्रणी रहा है। इसके पश्चात मंडल के मार्केटिंग हेड दीन दयाल सुथा रने बताया कि इस अवसर पर बीकानेर की विभिन्न डिस्पेंसरी में कचरा पात्र वितरित किए जाएंगे, यह सभी कार्यक्रम रोटरी क्लब सादुल गंज में आयोजित होंगे
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26