
मुझे डर है कि सरकार रिपीट नहीं हुई तो सारी योजनाएं बंद कर देंगे -गहलोत






जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गलोत ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म करने के मसले को लेकर केन्द्र सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के दबाव में संवैधानिक संस्थाएं काम कर रही है। ऐसे में लोकतंत्र खतरे में है। राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करना बड़ा षडय़ंत्र है। साथ ही राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए लोगों से राजस्थान में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान किया। गहलोत ने कहा कि मुझे मेरे पद की चिंता नहीं है, लेकिन मुझे डर है कि हमारी सरकार रिपीट नहीं हुई तो सारी जन कल्याणकारी योजनाओं को वो बंद कर देंगे। यह बात उन्होंने शनिवार को कोटा में आयोजित कांग्रेस के सम्भाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, खेल मंत्री अशोक चांदना समेत कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंचासीन थे। रंधावा ने लगाए जय श्रीराम के नारे सम्मेलन में कांग्रेस हिन्दुतत्व के मुद्दे को भुनाती नजर आई। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी खुखजिंदर सिंह ने मंच पर माइक सम्भालते ही पहले राम राम सा कर सम्बोधित किया, फिर उन्होंने दोनों हाथ खड़े कर जय श्रीराम...जय श्रीराम के नारे लगाए। फिर तीन बार जय सियाराम के नारे लगाए। इस मुद्दे पर सीएम गहलोत ने कहा कि क्या हम हिंदू नहीं है। हमने गोशालाओं को खोलने के लिए अनुदान दिया है, गायों का बीमा करवाया है, लम्पी बीमारी में मरने वाली गायों का प्रति गाय 40 हजार रुपए की सहायता दी है। एयरपोर्ट चालू करो गहलोत ने कोटा में एयरपोर्ट का काम शुरू नहीं होने पर तंज कसते हुए कहा कि हमने एयरपोर्ट के लिए नि:शुल्क जमीन दे दी है। लेकिन केन्द्र सरकार अब भी एयरपोर्ट नहीं बना रही है। कोटा वाले फिर बोलेंगे की 40 साल पुरानी एयरपोर्ट की मांग पूरी नहीं हुई। हमने तो हमारा काम कर दिया। धारीवाल की जमकर की तारीफ सीएम गहलोत ने कोटा के विकास को लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ये कोटा के आर्किटेक्ट हैं। इन्होंने कोटा को क्या से क्या बना दिया। मैं एनएसयूआई का अध्यक्ष था तब से कोटा आ रहा हूं। उस कोटा में और आज के कोटा में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात वाले रिवर फ्रंट से भी खूबसूरत चम्बल रिवर फ्रंट बनाया है जिसकी राजस्थान ही नहीं पूरे देश में चर्चा हो रही है।
