
मामा-भांजे पर बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर की मारपीट, मरा समझकर छोड गये






बीकानेर। बीकानेर। सीमावर्ती स्थित खेत में बीती रात काम कर रहे मामा-भांजे पर जेसीबी, डम्पर, स्कार्पियो व कैम्पर में सवार हथियारों से लैस होकर आये तीन दर्जन बदमाशों ने जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में घायल को मरा समझ आरोपी मौके से फरार हो गये। मामला अवैध खनन से भी जुड़ा हो सकता है। इस आशय की रिपोर्ट चक 06 बीएसएम कबरेवाला निवासी लालूराम पुत्र आशाराम जाट ने रणजीतपुरा थाने में दी है। मामले में चार जनों को नामजद भी किया गया है। मामला 31 मार्च की रात का बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक लालूराम जाट व उसका भांजा मनफूलराम पुत्र मुकनाराम सरसों निकालने के लिए चक 07 बीआरएम स्थित भंवराराम के खेत गये हुए थे। आरोप है कि बीती रात को आरोपी श्रवणराम डेलू, राजाराम डेलू, जयप्रकाश डूडी, शिवप्रकाश डूडी सहित तकरीबन 30-35 लोग दो जेसीबी, पांच डम्पर, स्कार्पियो व कैम्पर गाड़ी में सवार होकर आये। आरोप है कि आरोपियों ने मामा व भांजे को जान से मारने की नियत से उन पर हमला बोल दिया। राजाराम व जयप्रकाश के हाथों में पिस्तौल थी। आरोप है कि आरोपियों ने चार गोलियां भी चलाई। शेष के हाथों में रॉड व लाठियां थी। जब उसने बीचबचाव किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। भांजे के सिर में गहरी चोटें आने की वजह से वह नीचे गिर गया। जिसको आरोपी मरा हुआ समझकर वहां से फरार हो गये। घायल मनफूलराम को बज्जू सामुदायिक चिकित्सालय लेकर आये। जहां से उसको बीकानेर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
