झोपड़ी में लगी आग, लाखों का सामान हुआ राख

झोपड़ी में लगी आग, लाखों का सामान हुआ राख

बीकानेर. गाढ़वाला में गुरुवार रात को एक झोपड़ी में आग लग गई। इससे खेत में काम रहे किसान का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। किसान गोपालराम ने खुलासा से बातचीत में बताया कि रात 8 बजे झोपड़े में आग लगी। आग लगते ही झोपड़े की आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि वे आग को बुझा ही नहीं पाए। इससे झोपड़े रखा सारा सामान भी जलकर स्वाहा हो गया। सुबह गोपाल ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी और तहसीलदार को पत्र भी लिखा। उन्होंने बताया कि झोपड़े में आग के समय सिर्फ तीन जनें ही थे और जैसे-तैसे अपनी जान बचाई और झोपड़े की आग को बुझाने की कोशिश, लेकिन आग पर काबू नहीं पाए। गोपालराम ने बताया कि मेरी पत्नी के 12 भरी सोने का सामान जलकर राख हो गया। इसमें दो जोड़ी लुंग झुमरा एक जोड़े लोंग, एक मंगलसूत्र, एक टूसी, एक जोड़ी टड़ा व रखड़ी सेट तथा 60 भरी चांदी का आइटम भी जलकर राख हो गया। जिसमें तीन जोड़ी पायजेब, एक तागंडी और सभी अन्य वस्तुएं थी। इसके अलावा एक फ्रीज, दो पंखें, एक लाइट चूल्हा, कूलर, बिलोणा मशीन व अन्य वस्तुएं जलकर राख हो गई। इसके साथ ही कुछ नकद पैसे भी जलकर राख हो गए। उन्होंने बताया कि अभी मेरे पास खाने का आटा भी नहीं बचा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |