26 मार्च से आईपीएल का रोमांच शुरू, अब गवर्निंग काउंसिल ने यह लिया फैसला - Khulasa Online 26 मार्च से आईपीएल का रोमांच शुरू, अब गवर्निंग काउंसिल ने यह लिया फैसला - Khulasa Online

26 मार्च से आईपीएल का रोमांच शुरू, अब गवर्निंग काउंसिल ने यह लिया फैसला

नईदिल्ली. आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होगी और टूर्नामेंट का फ ाइनल 29 मई को खेला जाएगा। शुक्रवार को हुई आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में इसका फैसला लिया गया। लीग स्टेज के सभी 70 मुकाबले महाराष्ट्र में खेले जाएंगे। 55 मैच मुंबई और 15 पुणे में होंगे।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20, जबकि ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे। बचे हुए 15 मुकाबले पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे। प्लेऑफ के मैच कहां होंगे। इस पर कोई ऑफि शियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। सभी 10 टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल में 4-4 मुकाबले खेलेंगी। इसके अलावा उन्हें पुणे और ब्रेबोर्न में 3-3 मैच खेलने होंगे।

10 टीमों को दो ग्रुप में रखा जाएगा
आइ्रपीएल के इतिहास में पहली बार सभी टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में रखा जाएगा। ग्रुप । में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को रखा गया है। वहींए ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स को जगह मिली है।

हर टीम को अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलने का मौका मिलेगा। दूसरे ग्रुप की किसी एक टीम के खिलाफ दो मैच खेलने होंगे। इसके बाद दूसरे ग्रुप की बाकी बची 4 टीमों के खिलाफ 1-1 मैच खेलने होंगे।

सभी टीमों के खेलने होंगे 14 मैच
सभी 10 टीमें लीग स्टेज में 14-14 मैच खेलेंगी। 14 मैचों में से 7 वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी, वहीं 7 दूसरे मैदान पर खेले जाएंगे। हर टीम 5 टीमों के खिलाफ दो.दो बार खेलेगी वहीं बची हुई 4 टीमों के साथ केवल एक ही मुकाबला होगा। लीग राउंड के बाद चार प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे जिसका वेन्यू और तारीख तय नहीं किया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26