पति की दखल अंदाजी,सरपंच निलंबित

पति की दखल अंदाजी,सरपंच निलंबित

नागौर। राजकीय कार्यों में जनप्रतिनिधि के परिजनों की दखल अंदाजी भारी पड़ गई। पंचायतराज की विशिष्ट शासन सचिव व निदेशक ने नागौर के कुचामन सिटी ग्राम पंचायत पलाडा की सरपंच लीना क ंवर को निलंबित कर दिया गया है। लीना के पति द्वारा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र क ार्यालय में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर राष्ट्रीय आपदा के लिये गठित क मेटी को सरपंच की सीट पर बैठकर राजकार्य कर रहे कार्मिकों को प्रभावित किया। एवं उन्हें धमकाते हुए कार्यालय से बाहर निक ाल दिया। जिस पर कार्यालय अध्यक्ष होने के नाते कोई कार्यवाही नहीं करने का दोषी माना गया। इस शिकायत की पुष्टि विकास अधिकारी ने करवाई तो जंाच में सही पाये जाने के बाद लीना कंवर को तुरन्त प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि के दौरान लीना कंवर पंचायत के किसी कार्य में दखल नहीं दे पाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |