अब 30 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन - Khulasa Online अब 30 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन - Khulasa Online

अब 30 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए आखिरकार प्रधानमंत्री ने पूरे देश में तीस अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद इस बात पर कोई फैसला लिया। इस दौरान मोदी ने सभी देशवासियों को घर में ही रहने की नसीहत दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि हर व्यक्ति के जीवन को बचाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है।मुख्यमंत्रियों ने बैठक के दौरान पर्याप्त टैस्टिंग किट,ट्रासपोर्ट न खोलने,राहत पैकेज,सरकारी कर्मचारियों के स्पेशल बीमा जैसे मुद्दों की मांग उठी। मोदी ने कहा कि आप सभी के लिये मैं हर दम तैयार हूं। साथ रणनीति बनाकर कोरोना की जंग जीतेंगे।
ये रहे विडियो कॉन्फ्रेसिंग में शामिल
प्रधानमंत्र की ओर से की गई विडियो कॉन्फ्रेसिंग राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,यूपी के सी एम योगी आदित्यनाथ,दिल्ली के अरविन्द केजरीवाल,बिहार के नीतिश कुमार,महाराष्ट्र के उद्वव ठाकरे,पश्चिम बंगाल की ममता बैनर्जी,मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान,हरियाणा के मनोहरलाल खटटर,पंजाब के कैप्टन अमरिन्द्र सिंह,जगन रेड्डी शामिल रहे।
दो राज्यों ने पहले ही बढ़ाया लॉकडाउन
गौरतलब रहे कि कोरोना वायरस के मद्देनजर 25 मार्च को लागू 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाये जाने को लेकर पिछले कई दिनों से मंथन चल रहा है। मोदी ने बुधवार को लोकसभा एवं राज्यसभा में विपक्ष समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा था कि कोरोना वायरस के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन एक बार में नहीं हटाया जाएगा । एक आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा कि कई राज्य, जिला प्रशासन और विशेषज्ञों ने वायरस को फैलने से रोकने के लिये लॉकडाउन को बढ़ाने का सुझाव दिया है। बहरहाल, ओडिशा और पंजाब में इस दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए राज्य में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढऩे का निर्णय किया है। लॉकडाउन लागू होने के बाद यह दूसरा अवसर है जब प्रधानमंत्री इस विषय पर मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया। इससे पहले 2 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद के दौरान मोदी ने उनसे लॉकडाउन से ‘क्रमवार तरीके से बाहर आने बारे में सुझाव मांगा था। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से संक्रमण के भारत में अब तक 7472 मामले सामने आए हैं और इसके कारण 199 लोगों की मौत हो चुकी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26