Gold Silver

सडक़ हादसे में बाइक से उछलकर दूर गिरे पति-पत्नी की मौके पर मौत

झुंझुनूं। झुंझुनूं के पिलानी में देर रात को सडक़ हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। इनमें पति-पत्नी और 8 साल के बेटे की मौत हुई है। घटना रात करीब 11:30 बजे की है। पति-पत्नी और बेटा बाइक से लोहारू से अपने गांव गोकूल का बास जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कैंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। तीनों बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
गोकुल का बास निवासी मुकेश कुमार (38), पत्नी सुमन(36) और 8 साल का बेटा हादसे का शिकार हुए। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के पास एक मकान पर लगे सीसीटीवी को चेक किया गया। फुटेज में सामने आया कि बाइक को टक्कर तेज रफ्तार कैंपर गाड़ी ने मारी थी। टक्कर के बाद कैंपर चालक कैंपर लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में कैंपर गाड़ी के नंबरों के आधार पर चालक की तलाश कर रही है।
पुलिस ने शव परिजनों का सौंपा
वहीं, पिलानी पुलिस ने तीनों का शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिए हैं। आसपास लगे बाकी सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। कैंपर गाड़ी किस तरफ गई इसका पता लगाया जा रहा है।

Join Whatsapp 26