पति-पत्नी के साथ की मारपीट, एक नामजद सहित पांच अन्य के खिलाफ केस दर्ज
खुलास न्यूज, बीकानेर। पति-पत्नी के साथ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने व जातिसूचक गालियां निकालने के मामले में एक नामजद व पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नोखा थाना क्षेत्र के सिंजगुरू निवासी सुशीला पत्नी श्रवणराम नायक ने थाना में लिखित परिवाद दिया की सिंजगुरू निवासी अजीतसिंह पुत्र विशालसिंह व पांच अन्य आरोपियों द्वारा परिवादिया व परिवादिया के पति के साथ मारपीट की गई। साथ ही आरोपियों ने उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच नोखा सीओ आरपीएस हिमांशु शर्मा करेंगे।