[t4b-ticker]

पति-पत्नी को घर में घुसकर पीटा

खुलासा न्यूज बीकानेर। कस्बे के बिग्गाबास में को दो पडोसी आपस में भीड़ गए, दोनों में तीखी नोकझोंक हुई एवं बाद में आरोपी एक पक्ष ने अपने मामा के बेटों को बुला कर अपने पडोसी के घर में घुस कर पती-पत्नी को पीट दिया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि बिग्गाबास के वार्ड 25 निवासी हारून चूनगर एवं बाबूलाल चूनगर के बीच में विवाद चल रहा है एवं विवाद में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे भी दोनों जनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसी झगडे के थोड़ी देर बाद ही हारून के मामा के बेटे भाई असलम एवं नदीम आए एवं बाबूलाल के घर में घुस कर उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। बीच बचाव को आए बाबूलाल को भी आरोपियों ने पीटा। आरोपियों ने दोनों को पीट कर धमकी दी कि आईंदा हमारे भाई हारून को तंग किया तो जान से मार देंगे। मारपीट की शिकार बनी शबनम की परिवाद पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले में झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने असलम चूनगर और उसका भाई नदीम चूनगर, हारून चूनगर एवं दूसरे पक्ष के बाबूलाल चूनगर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp