घर में ताले ठीक करने बुलाया, कर गये सोने-चांंदी के आभूषण पर हाथ साफ - Khulasa Online घर में ताले ठीक करने बुलाया, कर गये सोने-चांंदी के आभूषण पर हाथ साफ - Khulasa Online

घर में ताले ठीक करने बुलाया, कर गये सोने-चांंदी के आभूषण पर हाथ साफ

खुलासा न्यूज बीकानेर। कलयुग में किसी पर विश्वास करना हमारी सबसे बड़ी भूल है पता नहीं कौन व्यक्ति कब हमें चौपट कर दे। ऐसा ही एक मामला नयाशहर थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां दो ताले ठीक करने वाले सरदारों ने ताला ठीक करने के बहाने अलमारी से क ीमती सामना को ही पार कर ले गये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वईदा पत्नी इकबाल निवासी पाबूबारी ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि हमारे घर की अलमारी का ताला खराब हो गया जिसको ठीक करवाने के लिए 16 मार्च को दो सरदार गली में अलमारियों के ताले ठीक करवाने की आवाज लगा रहे थे तो हमने उनको बुला लिया दोनों घर के अंदर आ गये और ताला ठीक करने लगे कुछ देर चेक करने लगे थोड़ी देर के बाद मेरे को कहा कि लोक की पत्ती खराब है जो हमें बाजार से लेकर आनी है तो 20 रुपये लेकर गये दोनों सरदार पत्ती लेेने बाजार चले गये और काफी देर तक वापस नहीं आये तो हमने अलमारी को चेक किया तो अलमारी मे घर का कीमती समान दो सोने की अगुंठी व 2.5 ग्राम के दो जोडे सोने के टॉपस व 7 नाक के लॉग सोने के दो सोने की नाक की बालिया एक चांदी का बुंदा करीब 55 हजार रुपये नगदी मेरी अलमारी से गायब हो गये है। इस तरह से सरदारों ने हमारी साथ ठगी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26