Gold Silver

बीकानेर से खबर / मौत के मामले पति व सास गिरफ़्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पिछले दिनों गंगाशहर थाना क्षेत्र में हुई पूजा मारू की मौत के मामलें पूजा के पति कमल किशोर (35) पुत्र भंवरलाल जाति नाई और सास भंवरी देवी पत्नी भंवरलाल नाई निवासी पाबू चौक, नई लाइन गंगाशहर को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आज लोअर कोर्ट में जमानत अर्जी खारिज भी हो गई है।

यह था मामला
गंगाशहर थाना क्षेत्र के पाबू चौक में 21 सितंबर को मेडिकल कॉलेज में सहायक पद पर कार्यरत पूजा मारू पुत्री मूलचंद मारू की आत्महत्या की खबर सामने आई थी। जिसके बाद पूजा के पीहर पक्ष ने हत्या और दहेज का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया था।

Join Whatsapp 26