सुजानदेसर गोचर में अतिक्रमण हटाने पर भाटी की अगुवाई में संभागीय आयुक्त का सम्मान - Khulasa Online सुजानदेसर गोचर में अतिक्रमण हटाने पर भाटी की अगुवाई में संभागीय आयुक्त का सम्मान - Khulasa Online

सुजानदेसर गोचर में अतिक्रमण हटाने पर भाटी की अगुवाई में संभागीय आयुक्त का सम्मान

बीकानेर। गत दिनों पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने सुजानदेसर गोचर में चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने को लेकर सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन एवं जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल से जवाब तलबी की थी जिस पर रविवार को एक्शन करने का वायदा सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन ने किया था। पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि सम्भागीय आयुक्त की कार्यशैली से भाटी अति प्रसन्न हुए जिसके चलते भाटी ने आयुक्त का सम्मान करने एवं मुंह मीठा करने का मन बनाया। देवीसिंह भाटी मंगलवार को शाम करीब साढ़े चार बजे समर्थकों के साथ सम्भागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे। वहां पर भाटी के निर्देशों पर पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, प्रतापसिंह एवं बृजरत्न किराड़ू ने माल्यार्पण कर, मुंह मीठा कर समस्त गौ प्रेमियों की तरफ से नीरज के पवन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के साथ दलीप सिंह नाल, एडवोकेट अशोक सारस्वत, डॉ जितेन्द्रसिंह, राजेंन्द्रसिंह, पण्डित राजेन्द्र किराड़ू, बाबू महाराज, लालू महाराज, हिमांशु किराड़ू सहित कई मुख्य लोग सम्मिलित रहे। सजग प्रशासनिक अधिकारियों को उत्साहवर्धन के लिहाज से जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मान करने के नवाचार हेतु पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी की संजीदगी एवं सृजनात्मक सोच की चौतरफा प्रशंसा हो रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26