Gold Silver

प्रदेश स्तरीय धरने मे जालोर के सैकड़ों विधालय सहायकों ने भाग लिया।

बीकानेर।विधालय सहायको के नियमितिकरण कि मांग को लेकर जयपुर में प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जसरापर संयोजक रामजीत पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी के आव्हान पर एक दिवसीय धरने मे जालोर से सैकड़ों विधालय सहायको ने भाग लिया संघ के प्रदेश प्रदेश मिडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि सरकार ने 2018 के अपने घौषणा पत्र में पंचायत सहायकों को नियमितिकरण कर पेग्रेड देने का वादा किया था लेकिन सरकार ने संविदा से वापस सेवा नियम बनाकर संविदा मे डाल कर बडा धोखा किया है प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जसरापर ने कहा कि सरकार अगर 10 फरवरी के बजट मे विधालय सहायकों का नियमितिकरण व शीतलता का आदेश नही होता है तो कांग्रेस सरकार के विधायक मंत्री या तक मुख्यमंत्री को अपने अपने क्षेत्रों मे घुसने नहीं देगे या तक उनके कपडे फाडे जाऐगे क्योंकि सरकार के वादा खिलाफी करने से संविदाकर्मि आग बबुला है धरने मे जालोर से जिला अध्यक्ष अमरदास वैष्णव सायला ब्लॉक अध्यक्ष सादुलसिंह ऊनडी जालोर ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्रसिंह राठौड़ जसवंतपुरा ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वरसिंह कोलर चितलवाना ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश सुथार पूरणसिंह काबावत गोपसिंह चोराऊ प्रदेश सदस्य मालमसिंह देलदरी तिलोकराम मेघवाल रूपसिंह धवला जिला संयोजक हाप्पुराम विश्नोई सहित सैकड़ो विधालय सहायक मौजूद थे

Join Whatsapp 26