नौतपा से पहले गर्मी नौ-दो-ग्यारह, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

नौतपा से पहले गर्मी नौ-दो-ग्यारह, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

इस बार नाैतपा का आगाज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के साथ हुआ है। बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षाेभ सिस्टम एक्टिव हाेने से अगले नाै दिन गर्मी और लू चलने की बजाय ओले बारिश का दाैर चलेगा। माैसम बदलने से अगले नाै दिन पारा सामान्य से 4-5 डिग्री कम रहेगा। राजधानी जयपुर में सुबह धूप तल्खी रही, लेकिन दस बजे तक अचानक बादल छाए और दाेपहर बाद काले घने बादलाें के साथ तेज हवा चली। माैसम विभाग के अनुसार 85 से 89 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार हवा चली और तेज बारिश शुरू हाे गई। करीब आधे घंटे तक पूरे शहर में मूसलाधार बारिश का दाैर चला। इस दाैरान कई इलाकाें में ओले भी गिरे। बारिश से पहले सुबह 10.30 बजे पारा 36 डिग्री पर था, जो बारिश के बाद 2.30 बजे 22 डिग्री आ गया। मंगलवार काे अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री रिकाॅर्ड हुआ था, लेकिन बुधवार काे माैसम का मिजाज बदलनेे के बाद तापमान 6-7 डिग्री सेल्सियस पर ही आ गया। जयपुर में 13.2 मिमी पानी बरसा। मूसलाधार बारिश के चलते विजिबिलिटी भी घटकर 10-15 मीटर ही रह गई। मई में लगातार पश्चिमी विक्षाेभ सक्रिय रहने से आंधी बारिश का दाैर चला। इस बार मई में अधिकतम पारा 43 डिग्री से ऊपर नहीं गया। 10 साल में 2021 के अलावा हर बार मई में अधिकतम तापमान 44 डिग्री से अधिक रहा। 2021 में पारा 42.6 डिग्री रिकाॅर्ड हुआ था। माैसम विभाग के अगले 7 दिन आंधी बारिश का दाैर जारी रहने का अनुमान जताया था, इस बार नाैतपा में गर्मी बेअसर रहेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |